कोटा में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में 28 देशों की 160 फिल्में दिखाई गई। पहले दिन हिन्दी से लेकर मराठी, जर्मन, इंग्लिश, फ्रेंच, चाइनीज, जापानी भाषाओं में बनी 16 देशों की 60 फिल्में दिखाई गईं। चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर के फिल्म मेकर से लेकर एक्टर, प्रोड्यूसर सहित इनसे जुड़े लोगों और शहरवासियों ने भाग लिया।
source